शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Set To Train At CoE Before Asia Cup: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एशिया कप से बेंगलुरु पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू करेंगे। ऐसी खबरें आ रही है कि जल्द ही गिल बेंगलुरु पहुंचेंगे। उसके बाद वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण लेंगे। शुभमन गिल को एशिया कप में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
दलीप ट्रॉफी से शुभमन गिल वायरल फीवर के कारण बाहर हो गए हैं। एशिया कप से पहले वो अपनी फिटनेस हासिल करना चाहेंगे। इस दौरान वो देखरेख में रहेंगे। गिल ने मोहाली में दो जिम सेशन किए और गुरुवार को बल्लेबाजी भी की। उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण, उनके घर के पास पर्याप्त अभ्यास सुविधाएं मिलना मुश्किल था।
रिपोर्ट के अनुसार गिल बेंगलुरु से ही दुबई के लिए रवाना हो सकते हैं, जहां एशिया कप जाने वाली टीम के कुछ अन्य सदस्य पहले से मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 4 सितंबर को दुबई में एकत्रित होगी।
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में देश के शीर्ष क्रिकेटर या तो दलीप ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं या फिर एशिया कप से पहले जरूरी फिटनेस और नियमित परीक्षणों से गुजर रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, भारत की टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान दुबई में ही ठहरी रहेगी और वहां होने वाले मैचों के लिए उसी दिन यूएई की वापसी यात्रा करेगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट, BCCI के नए नियम से तय होगा करियर
इस बार पहले से निर्धारित कार्यक्रम से हटकर खिलाड़ियों को मुंबई में एकत्रित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बजाय उन्हें अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई है। आमतौर पर, भारतीय टीम संयुक्त रूप से मुंबई से यात्रा करती थी, लेकिन इस बार खिलाड़ियों की सुविधा और यात्रा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट्स सेशन 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में आयोजित किया जाएगा। व्यवस्था को आसान बनाने के लिए, खिलाड़ियों को उनके शहरों से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरने की इजाज़त दी गई है।