आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 1 जून को आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 में जो भी टीम जीतेगी वो दो दिन बाद 3 जून को आरसीबी के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
बता दें कि आईपीएल 2025 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान सभी कुल 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है। वहीं, मौजूदा सीजन में एक ही बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। जिसका मतलब हुआ कि टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही है।
दूसरी तरफ इस क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तना श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर का ये फैसला उनके पक्ष में जाता है या नहीं। आकड़ों के अनुसार मुंबई इंडियंस की इस मैच में जीतने की ज्यादा संभावना है।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबले से पहले बारिश ने दस्तक दी। जिसके बाद मैच में रुकावट आई। टॉस के बाद जैसे ही दोनों टीमें मुकाबले के तैयार थी और अंपायर भी मैदान पर आए, ठीक उसी वक्त बारिश शुरु हो गई। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार करते रहे हैं।
It has started to rain again in Ahmedabad 🌧️ We will be back shortly with further updates.#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile https://t.co/dJ15ov7NsU — IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले।
श्रेयस अय्यर इतिहास रचने से एक कदम दूर, जो कोई नहीं कर पाया वो करेंगे पंजाब के कप्तान?
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।