
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer Will Surpass Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस वनडे में श्रेयस अय्यर सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
श्रेयस अय्यर ने इंजरी से रिकवर करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर ली है। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर अपने फॉर्म का संकेत दे दिया था। अब राजकोट में होने वाले मुकाबले में श्रेयस अय्यर के पास विराट कोहली से आगे निकलने का मौका होगा। श्रेयस अय्यर राजकोट में अपनी 69वीं पारी खेलेंगे। इस मैच में 34 रन बनाते ही उनके 3,000 वनडे रन पूरे हो जाएंगे। अगर वह ये उपलब्धि हासिल कर पाते हैं, तो भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 3,000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। शिखर ने 72 पारियों ये आंकड़ा छुआ था। दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 75 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इन दोनों के साथ ही श्रेयस के पास केएल राहुल (78 पारी), नवजोत सिंह सिद्धू (79 पारी), और सौरव गांगुली (82 पारी) को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा।
वनडे में सबसे तेज 3,000 रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम है। आमला ने महज 57 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं तीन बल्लेबाजों ने 67 पारियों में 3000 वनडे रनों का आंकड़ा पार किया है। अब देखना होगा कि क्या अय्यर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर पाएंगे या नहीं। विव रिचर्ड्स ने भी 69 पारियों में यह कारनामा किय था।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कमजोर, आंकड़े बढ़ा सकते हैं चिंता; न्यूजीलैंड से रहना होगा सतर्क
श्रेयस अय्यर के वनडे करियर पर गौर करें तो मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में वह भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस ने भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 31 साल के इस बल्लेबाज ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इंजरी से प्रभावित करियर में अब तक 74 मैचों की 68 पारियों में वह 5 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 2,966 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 128 रहा है।






