
शिखर धवन की पूर्व पत्नि व वर्तमान प्रेमिका के साथ फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shikhar Dhawan Birthday: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन का आज (5 दिसंबर) को 40वां जन्मदिन है. मिस्टर ICC और गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। क्रिकेट से दूर होने के बाद भी वह अपने फैंस से बेहद जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मजेदार और सकारात्मक वीडियो अक्सर वायरल होती हैं, जो उनके खुशमिजाज व्यक्तित्व को दिखाती हैं।
हालांकि धवन की निजी जिंदगी आसान नहीं रही। उनकी पहली पत्नी के साथ तलाक हो चुका है और वह कई बार इंटरव्यू में अपने बच्चों के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त कर चुके हैं। कठिन दौर के बावजूद धवन हमेशा मुस्कुराते दिखते हैं और यही उनकी खास पहचान है। वो हर परिस्थिति में हंसी और सकारात्मकता बनाए रखना।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लिया था। तलाक के बाद हालात इस कदर बिगड़े कि आयशा ने धवन को हर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया। न कॉल, न मैसेज और न ही सोशल मीडिया किसी भी माध्यम से वह अपनी पूर्व पत्नी या बेटे जोरावर से बात नहीं कर पा रहे हैं।
अदालत ने धवन को बेटे से मिलने और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहने की अनुमति जरूर दी थी, लेकिन व्यावहारिक रूप से इसका कोई असर नहीं हुआ। धवन कई बार सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि बेटे से दूर रहना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द है। जोरावर से बात न कर पाने और उसे न देख पाने की तकलीफ उन्हें भावुक कर देती है। स्थिति यह है कि ब्लॉक होने के कारण वह न बेटे से मिल पा रहे हैं और न ही बात कर पा रहे हैं, जिससे वह पूरी तरह अकेले पड़ गए हैं।
वावजदू इसके शिखर धवन को पब्लिक लाइफ में कभी मायूस नहीं देखा गया। वो हर मौके पर पूरी तरह खुश होते हैं और इसके जोरशोर से इजहार भी करते हैं। शिखर धवन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शिखर ज्यादा वीडियो हंसी-मजाक के बनाते हैं। कई बार उनके वीडियो काफी वायरल हो जाते हैं।
साल 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन काफी अकेले हो गए थे, लेकिन दो साल बाद उनकी जिंदगी में सोफी शाइन के रूप में नई खुशियाँ लौटीं। धवन ने खुद बताया है कि वह सोफी के साथ बेहद खुश हैं। सोफी का जन्म आयरलैंड में हुआ और उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग व मैनेजमेंट में डिग्री ली है। वर्तमान में वह अबूधाबी की नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में एक महत्वपूर्ण पद पर काम कर रही हैं।
शिखर धवन वनडे फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद ओपनरों में रहे हैं। उनका बल्ला इस प्रारूप में हमेशा गरजता था। वनडे इतिहास में 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 5000+ रन बनाने वाले सिर्फ आठ बल्लेबाजों में उनका नाम भी शामिल है। इस खास सूची में भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मौजूद हैं।
वनडे में धवन का सबसे सफल अध्याय उनकी रोहित शर्मा संग बनाई गई साझेदारी रही। साल 2011 से 2022 के बीच इस ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 5193 रन जोड़े। यह आंकड़ा किसी भी जोड़ी द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची में पांचवें नंबर पर आता है। धवन और रोहित की पार्टनरशिप को आधुनिक क्रिकेट की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी में गिना जाता है।
ये भी पढ़ें: हार्दिक की दीवानगी का असर! आयोजकों का बड़ा फैसला, भीड़ को देखते हुए अचानक बदला टी20 मैच का वेन्यू
शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ही इतिहास रचते हुए की थी। उन्होंने डेब्यू मैच में सिर्फ 85 गेंदों में शतक ठोककर किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज सेंचुरी लगाने का अनोखा कीर्तिमान बनाया। यह रिकॉर्ड आज तक किसी ने नहीं तोड़ा है। 2013 में खेले गए अपने पहले ही टेस्ट में धवन ने मात्र शुरुआत ही नहीं की, बल्कि बड़ा धमाका किया। उन्होंने 174 गेंदों पर 187 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 33 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यही नहीं, यह स्कोर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट डेब्यू पर बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।






