शिखर धवन ने की भारत सरकार के फैसले की तारीफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shikhar Dhawan On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल मंगलवार को दर्दनाक आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 28 बेगुनाहों की जान चली गई। इस हमले से भारत के वासियों में काफी आक्रोश है। हर कोई इसकी निंदा कर रहा है और आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भारतीय सरकार की तारीफ करते हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, आतंकियों ने पहलगाम के पास एक मैदान में अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे बड़ा हमला है। इस मामले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कुछ कड़े फैसले लिए। जिस पर अब शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है।
धवन ने कहा, ‘मुझे अपने देश को आतंकवाद के खिलाफ मजबूती और एकजुटता के साथ खड़ा देखकर गर्व हो रहा है। सिंधु जल संधि को निलंबित करना, राजनयिक उपस्थिति को कम करना और अटारी आईसीपी को बंद करना सरकार की सख्त कार्रवाई का स्पष्ट संदेश देता है। हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जय हिंद।’
Proud to see my nation standing strong and united in the face of terror. The government’s firm actions, suspending the Indus Waters Treaty, reducing diplomatic presence, and closing the Attari ICP, send a clear message: we will not tolerate terrorism. Jai Hind. — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 24, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए। जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया। जो लोग वैध अनुमति के साथ इस रास्ते से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले इसी रास्ते से वापस लौट सकते हैं। सार्क वीजा छूट योजना के तहत अब पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। एसवीईएस वीजा पर भारत में रह रहे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा शामिल है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि अब कर भारतीय क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने पहलगाम आतंकी हमले पर शोक जताया है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज शामिल हैं। सभी ने मरने वालों को श्रद्धांजलि दी है।