शार्दुल ठाकुर बने पिता (फोटो- सोशल मीडिया)
Shardul Thakur become Father: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के लिए खुशी का डबल मौका आया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 शुरू होने से पहले ठाकुर के घर एक नन्हा मेहमान आया। इस खबर को उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ साझा किया। अब सवाल यह है कि क्या ठाकुर पहले मैच से ही मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर एक बेटे के माता-पिता बने हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में ठाकुर ने लिखा, “माता-पिता के हृदय में छिपा हुआ, मौन, विश्वास और अनंत प्रेम से सुरक्षित। हमारा रहस्य आखिरकार सबके सामने आ ही गया। स्वागत है बेटा, वह सपना जिसे हमने 9 महीनों तक चुपचाप संजोया।” शार्दुल और मिताली की शादी 27 फरवरी 2023 को हुई थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार को साझा करते रहे। ठाकुर के मुश्किल समय में मिताली ने उनका पूरा साथ दिया।
वर्तमान में शार्दुल ठाकुर मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में मुंबई का नेतृत्व किया। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली नहीं रहा, वहीं रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।
विजय हजारे ट्रॉफी में ठाकुर की कप्तानी में रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा होंगे। ठाकुर हाल ही में अच्छे फॉर्म में हैं और टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। कप्तान के तौर पर उनके नेतृत्व में मुंबई टीम इस टूर्नामेंट में अपनी ताकत दिखाने के लिए उतरेगी।
शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 13 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं। तेज गेंदबाजी और ऑलराउंड क्षमताओं के दम पर उन्होंने कई मुकाबलों में टीम को अहम योगदान दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी रणनीति और अनुभव मुंबई टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: रनों के मामले में भारतीय शेरों का दबदबा, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट
शार्दुल ठाकुर के पिता बनने और विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी संभालने की खबर फैंस के लिए बेहद उत्साहजनक है। व्यक्तिगत खुशी और पेशेवर जिम्मेदारी दोनों का संतुलन साधते हुए ठाकुर मुंबई टीम को मजबूती देने के लिए पूरी तैयारी में हैं।