जेमिमा रोड्रिग्स (फोटो- सोशल मीडिया)
India Women vs Sri Lanka Women: 21 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखाई दिया। उन्होंने श्रीलंका को बड़े स्कोर बनाने से रोका और फिर बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य पूरा किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 121/6 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने ने 43 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि चमारी अट्टापट्टू ने 12 गेंद में 15 रन किए। टीम को शुरुआती झटका जल्दी मिला और मध्यक्रम इसे संभाल नहीं पाया। हसिनी परेरा ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए और हर्षिता समरविक्रमा ने 23 गेंदों में 21 रन। इसके अलावा नीलाक्षिका सिल्वा ने 8 और कविशा दिलहारी ने 6 रन जोड़े।
Game. Set. Done 💪 A convincing victory in Vizag and #TeamIndia have taken a 1️⃣ – 0️⃣ lead in the series 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/T8EskKzzzW#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MFBSTi1D84 — BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2025
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। शेफाली वर्मा 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। मंधाना ने 25 गेंदों में 25 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 44 गेंदों में 69 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 10 चौके लगाए और भारत ने 14.4 ओवर में 122/2 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने 1-1 विकेट लिए। इसके अलावा तीन श्रीलंकाई बल्लेबाज रन आउट हुए। इस तरह भारतीय गेंदबाजी ने टीम को जीत की राह पर बनाए रखा।
ये भी पढ़ें: ‘लॉर्ड शार्दुल’ के घर गूंजी किलकारी, बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले पिता बने शार्दुल ठाकुर
श्रीलंका की तरफ से काव्या कविंदी और इनोका रामावीरा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उनकी कोशिशें पर्याप्त नहीं रहीं और भारत ने आराम से मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। गेंदबाजी से श्रीलंका को रोकने के बाद बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाई। जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार नाबाद पारी और मध्यक्रम की साझेदारी भारत के लिए निर्णायक रही। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली है और अगले मैचों में भी दबदबा कायम रखने की उम्मीद है।