मोहम्मद शमी अपनी बहन शबाना के साथ (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से अपनी व्यक्तिग जिंदगी में परेशानियों का शिकार रहे हैं। बीते एक-दो साल पहले उनका पूर्व पत्नी के साथ विवाद हुआ, उन्होंने शमी पर आरोप लगाए। इसके बाद दोनों के बीच तलाक हुए। कुछ समय बाद शमी इस परेशानी से बाहर निकले ही थे कि अब उनकी जिंदगी में एक नई मुसिबत ने जन्म ले लिया है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले शमी की बहन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन पर फर्जीवाड़ें का आरोप है। जिसके तहत उनके परिवार के सदस्यों के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आइए इस मामले के बारे में आपको तफसील से बताते हैं।
मोहम्मद शमी की बहन का नाम शबीना है। वो इस वक्त शमी के घर अमरोहा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शबीना और उनके पति जो कि मोहम्मद शमी के बहनोई हैं, पर फर्जीवाडें का आरोप लगा है। ये आरोप मजदूरी को लेकर है। जिसमें कहा गया है कि पिछले कुछ समय से वो बिना मजदूरी किए पैसे लेते रहे हैं। हालांकि इसके बाद शबीना के पति को इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन उनकी की सास इस मामले में फंस चुकी हैं। बता दें कि शबीना की सास इस वक्त अपने गांव की प्रधान हैं।
यही कारण है कि उन पर एफआईआऱ की गई है। इस दौरान सबीना समेत उनके परिवार के अन्य 13 लोगों के खिलाफ भी एफआईआऱ दर्ज की गई है। इस दौरान शबीना की सास गुले आयश का बैंक खाता भी सीज कर दिया गया है। यही नहीं गुले आयश को 8 लाख 68 हजार 344 रुपये का नोटिस भी भेजा गया है। इस पैसे को वसुलने के लिए स्थानीय प्रसाशन द्वारा ये नोटिस भेजा गया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि शमी की बहन का ससुराल अमरोहा जिले के थाना डिडौली के ब्लॉक जोया में हैं। यही से ये मामला सामने आया है। इससे पहले गांव वालों ने ही इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया था। फिलहास इस खबर के सामने आने के बाद शमी एक बार फिर से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन रहे हैं। हालांकि इस मामले में मोहम्मद शमी का कहीं से कहीं तक कुछ भी लेना देना नहीं है। लेकिन लोगों के लिए बात करने का एक मुद्दा सामने आता हुआ दिखाई दे रहा है।