इरफान पठान और शाहिद अफरीदी (फोटो- सोशल मीडिया)
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को दुनिया क्रिकेटर से ज्यादा उनकी गंदी जुबान के लिए जानती है। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के खिलाफ जहर उगला है। आएइ पहले पूरे मामले के बारे जान लेते हैं। दरअसल, हाल में इरफान पठान ने एक पॉडकास्ट ने 2006 में पाकिस्तान के दौरे का जिक्र किया था।
पॉडकास्ट में पठान ने कहा कि उन्होंने उस दौरे में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी शाहित अफरीदी की जुबान बंद कर दी थी। उस वक्त पठान की ‘कुत्ते के गोश्त’ वाली बात खूब वायरल हुई। इरफान ने कहा कि उनकी बात अब्दुल रज्जाक से हुई और वो उनसे ही वहां के बारे में कुछ अन्य बातें पूछ रहे थे। अब इस पर शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान सामने आया है।
शाहिद अफरीदी का ये बयान एशिया कप 2025 भारत-पाक टीमों के बीच चल रहे विवाद के बीच आया है। उन्होंने कहा है कि “मैं उसको को मर्द मानता हूं जो आमने-सामने बातें कर सकें और मेरी आंखों में आँखें डालकर बात करे। वह मेरे पीठ पीछे बातें करता रहता है। मैं तभी जवाब दे सकता हूं जब वह मेरे मुंह पर कुछ कहे। मैं उसके झूठ का जवाब कैसे दूं? रज्जाक को तो मैं वैसे भी अल्लाह की गाय कहता हूं।”
इसके आगे शाहिद अफरीदी ने कहा है कि “मुझे लगता है कि वह यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक महान भारतीय हैं और मैं पाकिस्तानियों के खिलाफ हूं। वो बेचारा सारी जिंदगी साबिद ही करता रहेगा, देखिएगा।”
कुछ वक्त पहले इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी की पोल खोलते हुए पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि “फ्लाइट में थे हम, कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें एक साथ थी। ये दूसरा टूर था 2006 का। उसने (शाहिद अफरीदी) मेरे सर पर हाथ रखा बाल हिलाए और कहा ‘बच्चे कैसा है’। मैंने कहा ‘तू कब से बाप बन गया’। बच्चों वाली हरकतें है तेरी, मेरे सिर को हाथ लगा रहा है, बाल खराब कर रहा है… ना मेरी दोस्ती है आपसे ना कुछ है। मतलब क्यों बदतमीजी करनी, कुछ बदजुबानी की।”
ये भी पढ़ें: हाई-वोलटेज मुकाबले से पहले PCB की टीम इंडिया वार्निंग, कहा- हम भारतीय खिलाड़ियों से…
इसके आगे इरफान ने कहा था- “अब्दुल रज्जाक थे साथ में। मैंने उनसे पूछा यहां गोश्त कौन सा मिलता है। तो बोले ये गोश्त वो गोश्त… मैंने उनसे कहा ‘कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या’। मैं भड़क गया था। उसकी सीट पास में ही थी, वो बोला इरफान ऐसा क्यों बोल रहा है। मैंने कहा, ‘उसने खाया हुआ है भौंक रहा है कब से’। इसके बाद गुस्से से उसकी आंखें लाल थी, मगर वो कुछ बोल नहीं पा रहा था। उसके पास जवाब नहीं था, वो कुछ बोलेगा तो मैं बोलता कि फिर भौंक रहे हो आप। पूरी फ्लाइट फिर एकदम शांत थी।”