सेनुरन मुथुसामी और मार्को यान्सन (फोटो- सोशल मीडिया)
Senuran Muthusamy: रविवार को खेले गए भारत दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज सेनुरन मुथुसामी का शतक सुर्खियों में रहा। उनकी 109 रनों की पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उनके करियर का भी यादगार पल बन गई।
सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 489 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुथुसामी ने दबाव में खेलते हुए शानदार संयम दिखाया और टीम के लिए आवश्यक रन जोड़े। दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा, “इतने भरे हुए हाउस के सामने यह सचमुच एक खास पल था। खुशी है कि टीम के लिए योगदान दे पाया। पहली इनिंग में रन बनाना हमेशा जरूरी होता है।”
मुथुसामी के साथ मार्को यानसन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय स्पिनरों पर आक्रमण करते हुए केवल 91 गेंदों पर 93 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 97 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्कोर की ओर धकेल दिया। मुथुसामी ने यानसन की बल्लेबाजी को लेकर कहा “उनके शॉट्स अविश्वसनीय थे। मुझे लगता है कि आज स्टेडियम में सबसे अच्छी सीट मेरे पास थी। उनकी बॉल स्ट्राइकिंग वाकई स्पेशल थी।”
मुथुसामी ने बताया कि उनका प्लान एक-दूसरे का साथ देते हुए पारी को आगे बढ़ाना था। उन्होंने कहा कि “हमारा फोकस पार्टनरशिप बनाने और बीच–बीच में रन बटोरने पर था। वेरेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मार्को तो कमाल का था।” एक अहम क्षण तब आया जब मुथुसामी पगबाधा पर आउट दिए गए। हालांकि, उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया और निर्णय उनके पक्ष में गया। उन्होंने बताया “मुझे लगा कि गेंद ग्लव को छूकर गई है। आउट होने की निराशा में तुरंत समझ नहीं आया, लेकिन डीआरएस में पता चला कि हल्का सा ग्लव लगा था। यह राहत देने वाला पल था।”
ये भी पढ़ें: मुशफिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट में रच दिया इतिहास, पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
जब उनसे पूछा गया कि क्या पिच आगे खराब होगी? इसका मुथुसामी ने शांत तरीके से जवाब दिया और कहा कि “अब देखते हैं आगे क्या होता है।” उनका मानना है कि मैच का आगे का परिणाम काफी हद तक पिच के व्यवहार पर निर्भर करेगा, लेकिन फिलहाल दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में है।