भारतीय टी20 क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Rishabh Pant and KL Rahul: भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौरा खत्म कर देश लौट चुकी है। सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सबका दिल जीता। इसके बाद टीम को एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने की 9 सितंबर से होने वाली है। इस बार भी ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। टीम इंडिया इस दौरान अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ होने वाला है। अभी तक टीम इंडिया ने इसके लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। इस वक्त टीम इंडिया के पास किसी भी श्रेत्र में खिलाड़ियों की बिल्कुल भी कमी नहीं हैं। ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि सेलेक्टर्स विकेटकीपर के रूप में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे? पहले विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम था, लेकिन अब चर्चा तीसरे खिलाड़ी की होने लगी है।
फैंस एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि विकेटकीपर के रूप में मैनेजमेंट की पहली पसंद संजू सैमसन बने हुए हैं। वहीं, टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत और केएल राहुल के रूप में पहले से ही दो बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। लेकिन ऋषभ पंत का टी20 स्क्वॉड में शामिल होने थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसके पीछे का कारण इंग्लैंड दौरे में उनका चोटिल होना है।
🚨 SANJU SAMSON FOR ASIA CUP 🚨
Sanju Samson will be the first choice wicket-keeper for Asia Cup 2025. [Vaibhav Bhola] pic.twitter.com/IN3bmxFcbv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे। इस दौरान वो रिवर्स शॉट मारने के चक्कर में क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए। जिसके कारण उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर की शिकायत आने लगी। यही कारण था कि उन्हें मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बावजूद पंत ने उस टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी की थी, लेकिन पांचवे टेस्ट में उन्हें बाहर होना पड़ा था। ऐसे में माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एशिया कप 2025 को मिस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कैनेडियन ओपन में म्बोको का कमाल, रयबाकिना को हराकर 18 साल की स्टार पहुंची फाइनल में
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद एशिया कप 2025 में विकेटकीप के तौर पर संजू सैमसन सेलेक्टर्स की पसंद बन सकते हैं। संजू ने अब तक टीम इंडिया के कुल 42 अंतरराष्ट्रिय टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 152.39 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। टीम इंडिया के लिए संजू का टी20 में 111 रन सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।