संजू सैमसन और रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया था। इस सीरीज का तीसरा मैच अब 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस दौरान संजू एक खास लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल सकते हैं।
सीरीज के पहले मैच के दौरान संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नए ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। वह अपने अनुभव का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं। कप्तान सूर्या ने भी उन्हें काफी मौके दिए हैं। अब वह इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा से आगे निकल सकते हैं।
दरअसल, रोहित शर्मा ने इस साल टी20 क्रिकेट में 46 छक्के लगाए हैं। वहीं, संजू सैमसन के नाम भी इतने ही छक्के दर्ज हैं। अगर संजू तीसरे टी20 मैच में एक छक्का लगाते हैं तो वह इस लिस्ट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में 60 छक्के लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- सचिन-विराट को पछाड़ आगे निकले रहमानुल्लाह गुरबाज, छोटी सी उम्र में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उस मैच में महज 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। हालांकि सीरीज के अगले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए। जहां टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में संजू तीसरे टी20 मैच में वापसी करना चाहेंगे।