संदीप शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर जीत हासिल कर ली। इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। संदीप शर्मा आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे लंबा ओवर फेंककर शार्दुल ठाकुर के साथ इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल 2025 मैच के पहले हाफ के दौरान, संदीप ने दिल्ली की पारी का 20वां ओवर फेंकने के दौरान कुल 11 गेंदें फेंके। उसमें उन्होंने 4 वाइड और एक नो बॉल फेंकी। इसी के साथ ही वो सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए।
मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 मैच के दौरान भी शार्दुल ने एक ओवर में 11 गेंदें फेंकी थी। मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास में 11 गेंदों का ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 2 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। तुषार देशपांडे 3 अप्रैल 2023 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में इस लिस्ट में शामिल हुए।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें अभिषेक पोरेल ने 49, केएल राहुल ने 38, स्टब्स ने 34, अक्षर पटेल ने 34 और आशुतोष शर्मा ने 15 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2, हसरंगा ने 1 और तीक्षणा ने 1 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने भी 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मुकाबले को टाई करवा दिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51, संजू सैमसन ने 31, नीतीश राणा ने 51, ध्रुव जुरेल ने 26 और हेटमायर ने 15 रन बनाए। दिल्ली के लिए स्टार्क ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए।