सलमान अली आगा (फोटो-सोशल मीडिया)
Salman Agha’s Explanation On Defeat Vs India: एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि हम हर मायने में भारतीय टीम से पीछे रहे।
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में हर विभाग में उन्नीस साबित हुई और पहले दस ओवर के बाद बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था। पहले दस ओवर में 91 रन बनाने के बाद पाकिस्तान अगले दस ओवर में 80 रन ही बना सके। शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये।
आगा ने कहा कि बल्लेबाजी में हमने बेहतर प्रदर्शन किया जो अच्छी बात है। हमने जिस तरह से शुरूआत की थी, उसके बाद हमें 15 रन और बनाने चाहिये थे लेकिन पहले दस ओवर के बाद गेंद नरम हो गई और बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171 रन बनाए।
उन्होंने कहा कि हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। आपको परफेक्ट मैच खेलना होता है और जीत के लिये तीनों विभाग में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। हम अच्छा क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी नहीं कर सके। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 18.5 ओवर में जीत लिया।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच ने लिखी नई कहानी, दुबई के मैदान पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, नजर डालिए
भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली ने अपनी टीम से अगले मैच पर ध्यान देने को कहा। मंगलवार को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। इसपर उन्होंने कहा कि हमें इस मुकाबले को भूलना होगा क्योंकि मंगलवार को फिर एक मैच खेलना है। हमें इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जिसमें साहिबजादा फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली। फरहान ने 58 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत में अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की पारी खेली। वहीं गिल ने 47 रन बनाए। अंत में तिलक वर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे।