सचिन तेंदुलकर (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, दूसरी तरफ एक बार फिर क्रिकेट के भगवान और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने को तैयार है। ILMT20 टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी।
इस लीग में ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और केविन पीटरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारतीय मास्टर्स टीम की कप्तानी करेंगे। इस टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।
इस सीजन की शुरुआत 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स मैच से होगी और इसी दिन सचिन भी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद भारत का दूसरा मैच 25 फरवरी को इंग्लैंड से होगा।
सचिन तेंदुलकर को आखिरी बार अक्टूबर 2022 में क्रिकेट मैच खेलते हुए देखा गया था। उस समय सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। उस खिताबी मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स का सामना श्रीलंका लीजेंड्स से हुआ था, जिसमें मास्टर-ब्लास्टर को श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने गोल्डन डक का शिकार बनाया था। उस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने 195 रन बनाए थे और जवाब में श्रीलंका 162 रनों पर ढेर हो गई थी। इंडिया लीजेंड्स की वह टीम फाइनल में 33 रनों से विजयी रही थी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम और विनय कुमार।