राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस टीम के लिए पहले के तीन मुकाबलों में रियान पराग के ने कप्तानी की। इसके बाद के मुकाबलों में मुख्य कप्तान संजू सैमसन ने टीम की जिम्मेदारी ली। लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस साल कुछ ठीक नहीं रहा। राजस्थान की टीम इस वक्त अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। उसने अपने सात मुकाबलों में से कुल 2 में जीत जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना किया है। इसी बीच से भी खबर आई कि राजस्थान रॉयल्स के कैंप में सबकुछ ठीक भी नहीं चल रहा है।
खबर थी कि खिलाड़ियों के बीच मतभेद चल रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल कोच और कप्तान को लेकर भी था। सभी के मन में सवाल था कि क्या कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच किसी बात को लेकर तकरार चल रही है? दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबला हारने के बाद कोच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। अब इस वीडियो को लेकर खुद राहुल द्रविड़ का बयान सामने आया गया है।
वायरल हुए वीडियो को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “पता नहीं ऐसी खबरें कहां से आती हैं। संजू और मैं एक ही स्थान पर हैं, वह राजस्थान रॉयल्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वह टीम के हर चर्चे और फैसले में शामिल होते हैं। अगर आप मैच हारते हैं तो आपको आलोचना झेलनी पड़ती है।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि, “हम अपने प्रदर्शन पर इसे ले सकते हैं लेकिन ऐसी निराधार बातों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं। लोग नहीं समझते हैं कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है।”
I knew there was definitely a rift within the setup when there were absolutely no discussions or chat in the dugout before the super over.Everyone was standing quite in a circle in the dugout.Look at Sanju’s hand signal in the first video,he is deliberately ignoring everyone. https://t.co/DfxmlwGgBG pic.twitter.com/688ji3MXrS — Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) April 17, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार 19 अप्रैल को शाम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच डबल हेडर का दूसरा मैच है। ये मुकाबला शाम साढे सात बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने उनके और कप्तान के बीच अनबन की खबरों को निराधार बताया। इससे पहले खबर चल रही थी कि इन दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है।