रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद 2025 में अपना पहला IPL खिताब जीता। लेकिन इस जीत के जश्न के बीच अब खबरें आ रही हैं कि बड़ी टीम बिकने वाली है। टीम के मौजूदा मालिक डियाजियो ने आरसीबी को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौड़ में कई बड़े निवेशकों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला का नाम भी चर्चा में है।
सूत्रों के अनुसार, डियाजियो लगभग 2 अरब डॉलर की डील पर विचार कर रहा है। इसमें खरीदारों को लंपसम यानी एकमुश्त पेमेंट के साथ-साथ सेकेंडरी डील की वजह से कुछ राहत भी मिल सकती है। हालांकि, डियाजियो ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। कंपनी ने CNBC-TV18 को बताया कि वे बाज़ार की अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करते। अदार पूनावाला की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
डियाजियो इंडिया के एमडी और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर से जब 11 सितंबर 2025 को CNBC-TV18 पर इस संभावित बिक्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि “RCB एक रोमांचक बिज़नेस है, लेकिन डियाजियो के लिए यह मुख्य कारोबार का हिस्सा नहीं है।”
RCB ने 2025 में खेल और भावना दोनों का अनुभव किया। साल की शुरुआत में टीम ने अपना पहला IPL खिताब जीतकर लंबे समय का इंतजार खत्म किया। लेकिन यह खुशी लंबे समय तक टिक नहीं पाई। बेंगलुरु में खिताबी जश्न के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 11 लोगों की जान चली गई।
RCB के पूर्व मालिक ललित मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर टीम के बिकने की ओर संकेत दिए थे। उनके पोस्ट के मुताबिक, IPL 2025 की चैंपियन टीम अब नए मालिक के हाथ में जा सकती है। उन्होंने फ्रेंचाइजी के भविष्य पर भी कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।
ये भी पढ़ें: धमाकेदार हुई ओपनिंग सरेमनी, श्रेया घोषाल ने लूटी महफिल, इन स्टार्स ने भी बांधा समा
RCB की यह बिक्री IPL और भारतीय क्रिकेट इंडस्ट्री में बड़ी हलचल मचा सकती है। टीम के नए मालिक और डील की औपचारिकताएं अगले कुछ महीनों में साफ हो सकती हैं। इस बीच फैंस और निवेशक इस डील पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।