रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार 7 मई को भारत के दिग्गज क्रिकेट रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। फिलहाल अब वो इंटरनेशनल ट्रेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी के जरिए की।
रोहित शर्मा ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार 177 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 12 टेस्ट शतक लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक दौहरा शतक लगाया है।
अपने टेस्ट मैच डेब्यू में 177 रनों की पारी खेलने के बाद रोहित ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी। उस वक्त कैरेबियाई टीम दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारत के दौरे पर आई थी। लेकिन उनका दूसरा शतक साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था। उस दौरान रोहित शर्मा ने 212 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस पारी में रोहित शर्मा ने 28 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका 202 रनों से मुकाबला हार गई थी।
उनकी इस पारी ने रोहित को भारतीय टेस्ट टीम का परमानेंट सदस्य बना दिया था। रोहित शर्मा की मौजूदगी में भारतीय टीम ने कई सीरीज व मैच जीते हैं। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4301 रन निकले हैं। रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक हैं।
रोहित शर्मा अपने टेस्ट मैच के शुरुआती दिनों में भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे। लेकिन बाद में वो खराब फॉर्म की वजह से लगातार टीम का हिस्सा नहीं रहे। फिर साल 2019 में रोहित शर्मा विराट कोहली की कप्तानी टीम के परमानेंट सदस्य बन गए।