रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे में कप्तान से हटाए जाने पर भड़के फैंस (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने वनडे और टी20 दोनों टीमों की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलेंगे। वनडे टीम की कप्तानी उनके पास थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वह 2027 वनडे विश्व कप तक कप्तान के रूप में टीम की अगुवाई करेंगे। लेकिन चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित से कप्तानी वापस ले ली है और शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी है।
बोर्ड के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। कई समर्थक बीसीसीआई और चयन समिति पर नाराजगी जता रहे हैं। फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, ऐसे में उनसे कप्तानी छीनना ठीक फैसला नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने तो हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।
वहीं, कई फैंस ने रोहित के बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड और उनकी वर्ल्ड कप 2023 में नेतृत्व क्षमता को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #WeStandWithRohit और #ShameOnBCCI जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। हम नीचे कुछ इसी प्रकार के रिएक्शन आपके सामने पेश कर रहे हैं।
Fan wars aside, he gave everything to Team India during his captaincy, yet the BCCI is treating him like a dog. Rohit Sharma deserves better. 💔 pic.twitter.com/id7VEhpEw4 — ‘ (@viratkohli_un) October 4, 2025
‘फैन वॉर की बात छोड़ दें, तो उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को सब कुछ दिया, फिर भी बीसीसीआई उनके साथ कुत्ते जैसा व्यवहार कर रहा है। रोहित शर्मा इससे बेहतर के हकदार हैं।’
Rohit Sharma bro its time to slap a double century on Gambhir and Agarkar’s face. — Ved (@ved_tweetz) October 4, 2025
‘रोहित शर्मा अब वक्त आ गया है कि आप गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के चेहरे पर डबल सेंचुरी मारें।’
Dream of 2027 worldcup for Rohit Sharma is over. 💔
They don’t deserve a successful captain .
We lost again
Politics won again 🥲 pic.twitter.com/dC0gfYz6Bs — RohitianClub👀 (@_SaNaTaNi_BaLak) October 4, 2025
‘रोहित शर्मा का 2027 विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। वे एक सफल कप्तान के लायक नहीं हैं। हम फिर हार गए, राजनीति फिर जीत गई।’
Removing Rohit Sharma from captaincy isn’t just unfair — it’s pure disrespect to a legend. 💔 Gautam Gambhir & Ajit Agarkar, how can you forget so quickly what this man has done for Indian cricket?#Rohit #Gill #RohitSharma pic.twitter.com/VM3e3sXItq — 𝑺𝒂𝒄𝒉𝒊𝒏 𝑱𝒂𝒏𝒈𝒓𝒂 – सचिन जांगड़ा 🇮🇳 (@sachujangra) October 4, 2025
‘रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना न सिर्फ़ नाइंसाफ़ी है, बल्कि एक दिग्गज खिलाड़ी का सरासर अपमान भी है। गौतम गंभीर और अजीत अगरकर, आप इतनी जल्दी कैसे भूल सकते हैं कि इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है?’
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार मैदान पर दिखेंगे रोहित-कोहली? 2027 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद भी खत्म!
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/बल्लेबाज), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर/बल्लेबाज), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।