विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा का शतक (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma scores a century in Vijay Hazare Trophy 2025: 38 साल की उम्र में रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखा दी है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए जोरदार धमाल मचाया। वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर उन्होंने बड़ा संकेत दे दिया है। रोहित ने वनडे को टी-20 अंदाज में खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा और विपक्षी गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उनकी यह पारी अब जमकर चर्चा में है। इससे पहले रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में अर्धशतक जमाया था।
रोहित शर्मा ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने सौ रनों में से 80 रन सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से बनाए। महज 20 रन उन्होंने दौड़कर पूरे किए, जो उनकी आक्रामक सोच को साफ दिखाता है। रोहित ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 8 लंबे छक्के लगाए। वह पूरी पारी के दौरान बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे और हर गेंदबाज पर खुलकर प्रहार किया।
🚨 HUNDRED BY ROHIT SHARMA. 🚨 – A 62 ball century by the Hitman in the Vijay Hazare Trophy with 8 fours and 8 sixes. THE NO.1 RANKED ODI BATTER AT THE AGE OF 38 IS SIMPLY DOMINATING…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/o6Jm1skEGI — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2025
यह शतक रोहित शर्मा के लिस्ट ए करियर का 37वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली। रोहित की यह पारी अनुभव और क्लास का शानदार उदाहरण रही, जहां उन्होंने जोखिम के साथ समझदारी भी दिखाई।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 538 पारियों में 60 शतक लगाए हैं। इस सूची में विराट कोहली 57 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा अब 37 शतकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ग्राहम गूच, ग्रीन हिक और कुमार संगकारा हैं। अगर रोहित का यह फॉर्म जारी रहता है, तो वह जल्द ही टॉप तीन में भी जगह बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जो रूट जैसा टैलेंट लेकिन…पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया इंग्लिश टीम का दुश्मन
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है। चाहे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हों या घरेलू टूर्नामेंट, रोहित का लक्ष्य साफ है। वह साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करना चाहते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि रोहित अभी लंबी पारी खेलने के मूड में हैं और आने वाले मैचों में भी उनसे ऐसे ही धमाकेदार खेल की उम्मीद की जा रही है।