पर्थ वनडे में प्लॉप रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 1st ODI in Perth: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुआ, जहां लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। यह मुकाबला उनके लिए कमबैक मैच था। दोनों दिग्गजों ने पिछली बार भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
इस मुकाबले में वापसी के इस मैच में ना रोहित का बल्ला चला और ना ही कोहली का। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए। जोश हेजलवुड की गेंद पर उन्होंने शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी को पुल करने की कोशिश की, लेकिन शॉट सही टाइम नहीं हो पाया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े मैथ्यू रेनशॉ के हाथों में चली गई।
विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। मिचेल स्टार्क ने उन्हें सिर्फ आठ गेंदों के अंदर पवेलियन भेज दिया। स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिस पर कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से निकलकर बैकवर्ड पॉइंट पर चली गई। वहां कूपर कोनोली ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
VIRAT KOHLI GONE FOR A DUCK!#AUSvIND pic.twitter.com/cg9GbcMRAE — cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
यह विकेट कोहली के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि यह पहली बार था जब वे ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए। अब तक कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर 30 वनडे पारियां खेली हैं। मिचेल स्टार्क वनडे में कोहली को दो बार डक पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ऐसा कर चुके हैं।
ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने 10 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए और नाथन एलिस की गेंद पर विकेटकीपर जोश फिलिप को कैच थमा बैठे। इस तरह रोहित (8), गिल (8) और कोहली (0) ने मिलकर कुल 18 रन बनाए। जब तीनों ने एक साथ बल्लेबाजी की, तब यह उनका वनडे में सबसे कम संयुक्त स्कोर है। इससे पहले उनका न्यूनतम संयुक्त स्कोर 25 रन था, जो पाकिस्तान के खिलाफ 2023 में पल्लेकेल वनडे में बना था।
ये भी पढ़ें: पहले मुकाबले में नहीं चला बल्ला, फिर भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया ये खास रिकॉर्ड
27/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2023
27/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2025 *
35/2 बनाम इंग्लैंड, लखनऊ 2023
37/3 बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 2025
39/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े 2023