विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa ODI Series: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। 9 मार्च 2025 के बाद इन दोनों दिग्गजों ने 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और 25 अक्टूबर को उस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला।
अब इन दोनों दिग्गजों की झलक दोबारा देखने के लिए दर्शकों को एक महीने से ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, इस बार राहत की बात यह है कि जब ये दोनों फिर मैदान पर उतरेंगे तो वह मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे। यानी फैंस को अपने घर पर ही अपने पसंदीदा सितारों की बल्लेबाजी देखने का मौका मिलेगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब उन्हें हर बार एक सीमित अवसर में ही देखा जा सकेगा। हां, आईपीएल में दोनों जरूर खेलते रहेंगे, लेकिन टीम इंडिया के रंगों में उन्हें देखने के लिए फैंस को हर बार लंबा इंतजार करना होगा।
25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद अब ये दोनों खिलाड़ी 30 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज में फिर से मैदान पर उतरेंगे। उससे पहले भारत का कोई वनडे मुकाबला तय नहीं है। इस वजह से यह गैप उनके फैंस के लिए इंतजार भरा रहने वाला है।
हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा ने एक अर्धशतक और एक शतक जड़ा, वहीं विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों में खाता नहीं खोला, लेकिन तीसरे मुकाबले में 74 रनों की उम्दा पारी खेली। दोनों की वापसी ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी और टीम को सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: AUS के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, प्रतिका रावल टूर्नामेंट से बाहर
पहला वनडे- 30 नवंबर 2025 को रांची में
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर 2025 को वाइजैग में