
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS T20 Series 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। इसके बाद फैंस अब पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया सूर्यकुमार की अगुवाई में टी20 सीरीज को अपने नाम करने के इरादे में मैदान पर उतरेगी। टी20 सीरीज को इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है।
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया अच्छी लय में है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के खिताब को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीन मुकाबले में धूल चटाई और किसी भी टीम के खिलाफ मुकाबला नहीं हारा। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाज इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं। इसी कड़ी में आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 20 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि टी20 प्रारूप में भारतीय टीम का पलड़ा कंगारुओं पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच टी20 मुकाबलों में भारत ने चार में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया को केवल एक मैच में सफलता मिली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब केनबेरा में होने वाले मुकाबले में अपने इसी शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास जियो का नंबर होना चाहिए। ऐसे में उसमें रिचार्ज होने पर आप इस मुकाबले का फ्री में मजा ले सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ का रणजी ट्रॉफी में जलवा, लगाया टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।






