रोहित शर्मा और शिखर धवन (सौजन्य: एक्स)
नई दिल्ली: भारत के शानदार सलामी बल्लेबाज में से एक शिखर धवन ने इंटरनेशल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कोच रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों ने उनके योगदान को याद करते उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी है। 2013 से 2019 तक इस तिकड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबदबा बनाकर हर तरह के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाईं।
धवन ने लगभग 13 साल के करियर के बाद शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। रोहित और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री तथा अन्य खिलाड़ियों ने उस समय को याद किया जब दायें हाथ के बल्लेबाज धवन शानदार प्रदर्शन से मैचों में जीत दिलाने की काबिलियत के बूते भारत की वनडे बल्लेबाजी का अहम हिस्सा थे।
भारतीय कप्तान रोहित और धवन के बीच पहले विकेट की साझेदारियां अहम रहती थीं। रोहित ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया। ‘अल्टीमेट’ जाट।”
From sharing rooms to sharing lifetime memories on the field. You always made my job easier from the other end. THE ULTIMATE JATT. @SDhawan25 pic.twitter.com/ROFwAHgpuo
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 25, 2024
शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘शिकी ब्वाय अपने संन्यास का आनंद लें। आपने मुझे कोच और निदेशक के तौर पर मेरे सात वर्षों के दौरान बहुत खुशी प्रदान की और मनोरंजन किया।” उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी टूर्नामेंट, एशिया कप और गॉल में आपकी मैच विजेता पारी हमेशा याद रहेंगी। आप अब भी युवा हैं और आप कई तरीकों से खेल में योगदान कर सकते हैं। ‘गॉड ब्लेस’। ”
Enjoy your retirement, Shiki Boy! You brought me so much joy and entertainment during my 7 years as coach and director. Your match-winning innings in ICC tournaments, Asia Cups, and that unforgettable knock in Galle will always be remembered. You’re still young and have plenty of… https://t.co/F6uATUaFnV
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 25, 2024
भारत के मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, ‘‘कितना अविश्वसनीय करियर धवन पाजी। सही में एक गब्बर। अगले अध्याय के लिए आपको शुभकामनायें। यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भविष्य में आपके लिए क्या है।” भारत के पूर्व हरफनमौला यूसुफ पठान ने ट्वीट किया, ‘‘अविश्वसनीय करियर के लिए बधाई। धवन आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनायें।”
What an incredible career @SDhawan25 Paaji! Truly a Gabbar, on and off the field 🫡🤗
Wish you all the very best for the next chapters, very excited to see what future holds for you 🤩 https://t.co/tIfSyY2QO2— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 24, 2024
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी गब्बर के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने धवन को भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बताते हुए कहा कि उनके जोश, खेल भावना और विशिष्ट मुस्कान की कमी खलेगी लेकिन उनकी विरासत हमेशा याद रहेगी। साथ ही उन्होंने धवन का नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)