ऋषभ पंत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: टीम इंडिया हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर वापस आई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक महीने से ज्यादा के समय के लिए ब्रेक पर है। भारत को अब सीधे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। भारत का यह घरेलू सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। वह लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से वह काफी लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे। जिसके बाद उनकी वापसी हो गई है। हालांकि अब तक उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में अब यह कयास लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत को टीम में मौका मिल सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि पंत ने वनडे और टी20 टीम में वापसी हो गई है। साथ ही उन्होंने इंडिया टीम में वापसी करने से पहले आईपीएल भी खेला है। ऐसे में अब उनके फैंस को केवल उनको टेस्ट मुकाबला खेलते हुए देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- मिचेल सैंटनर ने दिखाया सुपरमैन वाला अंदाज, हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच- देखें वीडियो
ज्ञात हो कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। सभी के सभी मुकाबले भारत में ही खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही रह सकते हैं। हालांकि अभी तक टीम की घोषणा नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत के खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। ऐसे में ऋषभ पंत भी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इसकी भी अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। पंत को यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2022 में खेला था। जिसके बाद एक बार फिर उनके फैंस उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं।