ऋषभ पंत और रजनीकांत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए काफी मशहूर हैं। वह ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड काफी मस्ती करते हैं। उनके साथी भी कई बार यह बात नेशनल टीवी पर कह चुके हैं कि पंत की चुलबुल हरकतों की वजह से वह सबका मनोरंजन करते रहते हैं। ऐसे में अब पंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके सनसनी फैला दी है। जिसमें वह दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की ‘कबाली’ मूवी के एक पोज को कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं।
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किया है, उसमें वह रजनीकांत की तरह सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और लाल जैकेट के साथ लाल ही ट्राउजर में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी इस फोटो पर अक्षर पटेल ने मजेदार प्रतिक्रिया दिया है।
ऋषभ पंत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में ‘थलाइवा’ लिखा है। जिसके बाद उनके साथी क्रिकेटर अक्षर पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा – भाई ठीक है तू। जानकारी के लिए बता दें कि अक्सर पंत और अक्षर को मैदान पर भी मस्ती करते हुए देखा जाता है। वह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं।
बता दें कि साल 30 दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद वह काफी लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे। हालांकि अब उनकी टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने इस साल आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी की। उसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलने मिला। फिर हाल ही खत्म हुए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा थे। ऐसे में वह अब टेस्ट सीरीज में भी वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम का भुवनेश्वर में हुआ भव्य स्वागत, विक्ट्री परेड में फैंस के साथ मनाया जीत का जश्न
बात करें जनीकांत की फिल्म कबाली की तो वह जुलाई 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लगभग 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था। जिसके बाद इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए साढ़े 6 गुना से भी ज्यादा मुनाफा कमाया था। रजनीकांत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 650 करोड़ का कलेक्शन किया था।