रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। बीते गुरुवार को उसने हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। इसके बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ चुका है। हालांकि पंजाब इस सीजन में बेहतर खेल का दिखा रहा है। बावजूद इसके पंजाब के लिए उसके खिलाड़ियों का चोटिल होना परेशानी का सबब बन रहा है। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के अब तक दो खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इसमें तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के बाद अब हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम शामिल हो गया है।
अब ऐसे में पंजाब किंग्स को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत है, लेकिन श्रेयस अय्यर व कोच रिकी पोटिंग की टीम को उनके रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे हैं। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर पंजाब किंग्स के लिए ये मुसीबत क्यों खड़ी हो रही है? तो इसका जवाब है पाकिस्तान। जी हां, पाकिस्तान की वजह से ही पंजाब किंग्स को रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहा है। इसके पीछे की वजह PBKS के कोच रिकी पोंटिग ने बताई है।
पंजाब किंग्स को लॉकी फर्ग्यूसन और गलेन मैक्सवनेल का रिप्लेसमेंट मिलने में मुसीबत हो रही है। इसके पीछे की वजह कोच रिकी पोटिंग ने पाकिस्तान सुपर लीग को बताया है। उन्होंने कहा है कि PSL में विदेशी खिलाड़ी खेलने की वजह से हमारी टीम को अच्छे रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे हैं। इस पर बात करते हुए पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि, “मैक्सी अभी बाहर हुए हैं और फर्ग्यूसन पहले ही बाहर हो चुके हैं। एक ही समय में PSL होने के कारण, ईमानदारी से कहूं तो बहुत हाई क्वॉलिटी रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं हैं।”
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके आगे उन्होंने भारतीय घरेलू खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा कि, “हम भारतीय प्रतिभाओं भी नजर रख रहे हैं और हम देख रहे हैं कि कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ कौन सी भूमिकाएं भर सकते हैं। हम वास्तव में कुछ लोगों को अपने साथ धर्मशाला ले जाएंगे, कुछ लोगों ने कल हमारे साथ प्रशिक्षण लिया और वे हमारे साथ धर्मशाला आएंगे, हम उन पर करीब से नजर डालेंगे और हो सकता है कि उन्हें आगे चलकर पंजाब का अनुंबध मिल जाए। यह इस हफ्ते होना चाहिए, 12वें गेम से पहले होना चाहिए। “