ऋचा घोष (फोटो- सोशल मीडिया)
Richa Ghose Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपने धमाकेदार खेल से सबका दिल जीत लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल में ऋचा ने 7वें नंबर पर उतरकर विस्फोटक बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऋचा घोष ने 24 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से तेज़ 34 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। ऋचा की यह पारी फाइनल जैसे अहम मुकाबले में टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हुई।
ऋचा घोष ने इस फाइनल मुकाबले में लगाए गए दो छक्कों के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय बैटर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 12 छक्के जड़े और डिएंड्रा डॉटिन की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2013 के वर्ल्ड कप में इतने ही छक्के लगाए थे।
ऋचा घोष ने अपनी इस उपलब्धि के साथ भारत की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर का 8 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हरमनप्रीत ने साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 11 छक्के लगाए थे, जबकि ऋचा ने इस बार 12 छक्के लगाकर नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया।
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऋचा घोष अब एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड डिएंड्रा डॉटिन और लिजेल ली के नाम था। डिएंड्रा ने 2013 में और लिजेल ने 2017 में 12-12 छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें: महिला विश्वकप 2025 में लौरा वोल्वार्ट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी