भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी अपने आखिरी पढ़ाव पर पहुंच चुकी है। आज यानी 31 जुलाई से दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मैच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। अब तक सीरीज में इंग्लिश टीम भारत के 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। इस मुकाबले में सभी की नजर टीम इंडिया के खेल और उसके रवैये पर हैं।
ओवल टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जा चुका है। वहीं, भारतीय टीम ने अब तक उसके अंतिम 11 का चुनाव नहीं किया है। अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। ये अपडेट टीम इंडिया के हवाले से बहुत बड़ा फैसला हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों के बारे में बात करना चाह रहे हैं।
हेडिंग में जो बात आप लिखी दिख रहे हैं वो हम एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के आधार पर कह रहे हैं। एक्सप्रेस रिपोर्ट् की मानें तो ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया का मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव कर सकता है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर की जगह करुण फिर से अंतिम 11 में वापसी कर सकते हैं।
दूसरी तरफ टीम में अनुभव लाने के उद्देश्य से अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी जा सकती है। अगर तीसरे बदलाव की बाद करें तो जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप आ सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
🚨 TEAM INDIA LIKELY CHANGES. 🚨 – Karun Nair in for Shardul Thakur.
– Prasidh Krishna in for Anshul Kamboj.
– Akashdeep in for Jasprit Bumrah.
– Dhruv Jurel in for Pant. (Express Sports). pic.twitter.com/0AfEpFrBfG — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2025
शार्दुल ठाकुर और करुण नायर को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल चुका है। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी उस वक्त खुद को साबित नहीं कर पाए थे। अगर यदि करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वो इस मौके को बखूबी भुनाना चाहेंगे। दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इंग्लैंड सीरीज में मुकाबले खेले हैं। उस दौरान वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। अब उनके पास एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका है।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, इंग्लिश बल्लेबाजों के होश लगाए ठिकाने
वर्कलोड मैनेजमेंट के चक्कर में पहले बता दिया गया था कि बुमराह सीरीज के तीन ही मुकाबले खेलेंगे, जो कि वो खेल चुके हैं। ऐसे में आकाशदीप के पास इंग्लैंड की धरती पर कमाल दिखाने का मौका होगा। वहीं, ऋषभ पंत पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। ऐसे में ध्रुव जूरेल को मौका मिलना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो जुरेल के लिए ये लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी होगी।