बेन स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Ben Stokes Disappointed After Being Ruled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला कल 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वो भारत के खिलाफ 5वां टेस्ट खेलकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।
इस सीरीज में अब तक चार मुकाबले में बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। उन्होंने इस सीरीज में गेंद से 17 विकेट निकाले हैं। वहीं बल्ले से 300 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। अब वो सीरीज के पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं होंगे। उनके अलावा इस मैच में कई और खिलाड़ी खेलते नहीं दिखेंगे।
ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को भी पांचवें टेस्ट में आराम दिया जाएगा। वहीं इंग्लैंड के दो और तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है। जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति मुकाबले की रौनक को तोड़ा कम कर सकती है।
बेन स्टोक्स ने तीसरे और चौथे टेस्ट में लंबे स्पैल डालने से काफी नुकसान हुआ है। उनका कंधे पर बुरा असर पड़ा है। जिसके कारण उन्हें पांचवें टेस्ट से बाहर रहना पड़ा है। स्टोक्स ओवल में अपनी भागीदारी को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन स्कैन से पता चला कि स्टोक्स इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। स्टोक्स ड्रेसिंग रूम से फैसले करेंगे लेकिन इंग्लैंड को बल्ले और गेंद से मैदान पर उनकी कमी खलेगी।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में कई बदलाव, ऐसी है प्लेइंग-11
स्टोक्स ने कहा कि यह जोखिम-लाभ का आकलन करने का मामला है और जोखिम इतना अधिक था कि इसे मौजूदा स्थिति से और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता। मैं ऐसा नहीं चाहता था… और मैं अपने किसी भी खिलाड़ी को इस तरह की चोट के जोखिम में डालने की उम्मीद नहीं करता।
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि मैं रिहैबिलिटेशन शुरू करूंगा और आगे जो कुछ भी करना है उस पर ध्यान केंद्रित करूंगा। बहुत निराश हूं लेकिन मुझे इस तरह के फैसले लेने के लिए सामान्य से थोड़ा अधिक समय चाहिए था। स्टोक्स को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज से पहले छह से सात हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। स्टोक्स आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलने से निराश दिखे लेकिन उनका मजाकिया लहजा बरकरार रहा।
यह भी पढ़ें: 5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स चोट के कारण हुए बाहर
उन्होंने कहा कि यह एक मांसपेशी की चोट है जिसका उच्चारण मैं नहीं कर सकता क्योंकि मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहूं (मुस्कुराते हुए)। हमने यह फैसला लेने में जितना हो सका उतना समय लिया। मैं आज सुबह यहां यह देखने आया था कि क्या मैं बल्लेबाज के तौर पर खेल सकता हूं या नहीं। स्कैन के नतीजे आने ही गेंदबाजी की संभावना खत्म हो गई थी। आपको मेडिकल टीम, बैज (मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम), के साथ बातचीत करने के लिए समय चाहिए होता है और फिर लगभग 20 मिनट खुद के लिए जिससे कि हम जो फैसला ले रहे हैं उसके बारे में पूरी तरह स्पष्ट हो सकें। (भाषा इनपुट के साथ)