
आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
WPL 2026, RCB beat UPW by 8 Wickets: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत लीग स्टेज में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेले गए 18वें मुकाबले में RCB ने UP वॉरियर्स को करारी शिकस्त देते हुए सीधे फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की, जबकि UP वॉरियर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब और मुश्किल हो गई हैं।
मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। RCB के गेंदबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह सही साबित करते हुए UP वॉरियर्स को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन पर रोक दिया। UP की ओर से कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी।
Top of the table ✅
Final spot sealed ✅@RCBTweets with yet another 𝗕𝗢𝗟𝗗 show in #TATAWPL 2026 ❤️🥳 Updates ▶️ https://t.co/IgbbgWV0xt #KhelEmotionKa | #UPWvRCB pic.twitter.com/xuAox6fGWG — Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 29, 2026
UP वॉरियर्स की पारी में मेग लैनिंग ने 41 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने शानदार 55 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज RCB की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकीं। कोई भी अन्य बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनर ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर 75 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ कप्तान स्मृति मंधाना ने भी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक जड़ा। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।
Impact with the ball 👊
Blitz with the bat 💪 Grace Harris is named the Player of the Match 🏅 Relive her knock ▶️ https://t.co/Yrav1FEB97 #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvRCB pic.twitter.com/9HY3PR2cbA — Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 29, 2026
ग्रेस हैरिस के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने पारी को संभाले रखा और टीम को जीत तक पहुंचाया। RCB ने 13.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 41 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे की पाकिस्तान को दो टूक, टी20 वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी को बताया खोखला, कहा- उनकी इतनी हिम्मत नहीं
WPL 2026 के प्लेऑफ में कुल तीन टीमें क्वालिफाई करेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि अब सिर्फ दो स्थान बचे हैं। लीग स्टेज में केवल दो मुकाबले शेष हैं, जो बाकी टीमों की किस्मत तय करेंगे। गुजरात इस समय 7 मैचों में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई और दिल्ली के 6-6 अंक हैं। UP वॉरियर्स 4 अंकों के साथ सबसे नीचे है और उसके लिए आगे का रास्ता बेहद कठिन हो चुका है।






