टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए, हालांकि टीम ने 9 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्मृति मंधाना और गौतमी नाइक ने 60 रन की साझेदारी कर पारी संभाली। मंधाना 26 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि गौतमी नाइक ने 55 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। एश्ले गार्डनर ने 54 रन बनाए, लेकिन सायली सतघरे की 3 विकेट की घातक गेंदबाज़ी ने जायंट्स की उम्मीदें खत्म कर दीं। गुजरात जायंट्स को हराकर आरसीबी ने लगातार इस सीजन में पांचवीं जीत दर्ज की।
