Sarfaraz Khan Reaction On Rachin Ravindra Wicket India Vs New Zealand 3rd Test
वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को किया बोल्ड तो वायरल हो गए सरफराज खान, वीडियो देखकर समझिए पूरी कहानी
वॉशिंगटन सुंदर ने जब रचिन रवींद्र को आउट किया तब सरफराज खान काफी उत्साहित हो गए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज रचिन के सामने कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए।
रचिन रविंद्र के आउट पर सरफराज खान का रिएक्शन (सोजन्यः सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया है। जहां टीम के अब तक तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र को शिकार बनाया। रचिन के आउट होते ही टीम इंडिया के सरफराज खान भी काफी जोश में दिखाई दिए।
दरअसल, मुंबई के मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। सुंदर ने अब तक दो विकेट झटक लिए हैं। लेकिन जब उन्होंने रचिन रविंद्र को आउट किया तब सरफराज खान काफी उत्साहित हो गए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज रचिन के सामने कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए। वहीं अगर सरफराज की लिप्सिंग पढ़ने की कोशिश करें तो ऐसा लग रहा है मानों वह कह रहे हैं ‘तू तो गया।’
Sundar clean up by Ravindra
Sundar clean up by Ravindra
Sundar clean up by Ravindra– Third back to back Bowled by Sundar of Rachin Ravindra.!!!
सोशल मीडिया पर सरफराज खान का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके रिएक्शन को देखकर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों को उनका यह अग्रेशन काफी पसंद आ रहा है, जबकि कुछ लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रचिन रविंद्र से पहले सुंदर ने कीवी टीम के कप्तान टॉम लाथम को भी बोल्ड किया। सुंदर ने दोनों ही बल्लेबाजों को एक जैसी ही गेंद पर ही आउट किया। पुणे के टेस्ट में भी सुंदर ने सात विकेट हॉल किए थे। कीवी टीम के खिलाफ सुंदर ने अब तक काफी शानदार गेंदबाजी की है।
ज्ञात हो कि तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। लंच तक खेले गए 27 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से अब तक वाशिंगटन सुंदर ने 8 ओवरों की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर डालते हुए 26 रन देखकर 2 विकेट झटके हैं। जबकि आकाशदीप ने भी एक विकेट हासिल किया है।
Sarfaraz khan reaction on rachin ravindra wicket india vs new zealand 3rd test