
आर अश्विन (सौजन्यः एक्स)
चेन्नई: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन से शानदार जीत हासिल की है। भारत को इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ है। भारत की इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाते हुए बांग्लादेश की कमर तोड़ते हुए तीन खास रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
अश्विन ने अपने होम ग्राउंड चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर वो कारनामा किया है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ हरफनमौला खेल दिखाते हुए तीम खास रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है। इस मैच में अश्विन ने तीन खास रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें- चेन्नई में टीम इंडिया ने किया कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर बदल दिया 92 साल पुराना इतिहास
वहीं अश्विन ने पूर्व कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श को भी पीछे छोड़ दिया है। कर्टनी वॉल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 519 विकेट हैं। जबकि अब अश्विन कुल 522 विकेटों के साथ टेस्ट क्रिकेट के 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कुल 800 विकेट के साथ श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने टेस्ट शतक जड़ा है और पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भी भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं। उनके शानदार खेल की वजह से वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।
मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। लेकिन बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर खत्म हो गई और टीम इंडिया को 227 रन की लीड मिली। फिर भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 रन पर घोषित की, जिससे भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश दूसरी पारी में 234 रन पर ही सिमट गई। भारत ने इस मैच को 280 रन से जीता। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है।






