क्रिकेटर रवि बिश्नोई (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के लिए खेल चुके स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में नो तैराकी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये वीडियो तैरने के चक्कर में बनाया हुआ है। रवि बिश्नोई ने कहा है कि वो इस वीडियो के चक्कर में तीन बार डूब गए थे। इससे पहले ऐसा कई बार हुआ है कि वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसी कड़ी में रवि बिश्नोई भी बाल-बाल बच गए।
उन्होंने इसके बारे में खुद ही बताते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर किया है। इस दौरान रवि बिश्नोई ने बताया है कि इसके चक्कर में तीन बार डूबे हैं। हालांकि ये बात साफ नहीं हो पाई कि वो डूबने वाली बात कहां की थी, वो जगह यकीनन गहरी रही होगी।
रवि बिश्नोई ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है। इस दौरान वो एक स्वीमिंग पूल में हैं और वहीं पर ये वीडियो शूट किया हुआ है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो “ये वीडियो लेने के लिए 3 बार डूबा हूं….तारीफ तो बनती है।”
रवि बिश्नोई भारत क्रिकेट के जाना माना नाम हैं। उन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के डेब्यू किया था। अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 42 टी20 और 1 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके नाम 61 विकेट हैं। वहीं, एक वनडे मुकाबले में बिश्नोई के नाम एक विकेट है।
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने जडेजा के रिटायरमेंट पर लिए मजे, वीडियो हुआ वायरल
सफेद क्रिकेट में रवि बिश्नोई को टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा माना जाता है। इसके अलावा वो आईपीएल में भी कुछ टीमों के लिए खेल चुके हैं। मौजूदा वक्त में रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं। इस साल उन्हें फ्रेंचाईजी ने 11 करोड़ में रिटेन किया था। उन्होंने कुल 72 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 72 विकेट हैं।