राशिद लतीफ (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं। ये ही कारण था कि WCL 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। लेकिन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट जगत के कई फैंस इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 के दौरान दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ सकती हैं। ये मुकाबला 14 सितंबर को हो सकता है। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ चिंतित नजर आ रहे हैं।
इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ एशिया कप 2025 को लेकर चिंता में दिख रहे हैं। उनकी ये चिंता भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर है। लतीफ का कहना कि 14 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए किसी कठिन इम्तिहान से कम नहीं होने वाला है। उन्होंने इन सब बातों का जिक्र रविवार को न्यूज एजेंसी IANS के साथ किया। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर खुलकर बात की।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, “भारत का हालिया प्रदर्शन शानदार नहीं रहा, लेकिन फिर भी वो हमारी टीम के लिए बड़ी चुनौती हैं। हमें अपनी कमियों को जल्द ठीक करना होगा। पाकिस्तान की टीम इस वक्त हवा में तैर रही है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से हारने के बाद हमारा आत्मविश्वास डगमगा गया है। ऐसे में 14 सितंबर को भारत से भिड़ना आसान नहीं होगा। बस यही दुआ है कि टूर्नामेंट बिना किसी उलटफेर के चल जाए।” उन्होंने टीम की मौजूदा फॉर्म पर सवाल उठाए। “हमारे पास प्रतिभा है, लेकिन सही दिशा में इस्तेमाल नहीं हो रहा। कप्तान अच्छा हो सकता है, मगर तीनों फॉर्मेट में तालमेल बनाना आसान नहीं है।”
पाकिस्तान का हालिया टी20 प्रदर्शन चिंता का सबब बना हुआ है। बांग्लादेश ने घर में 2-1 से सीरीज जीती, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 की जीत भी दमदार नहीं रही। लतीफ ने कहा, “ये वो मैच थे, जो हमें हर हाल में जीतने चाहिए थे। अब एशिया कप में ओमान के खिलाफ 12 सितंबर को पहला मुकाबला है, लेकिन असली टेस्ट 14 को भारत से होगा।” इतिहास भी भारत के पक्ष में है, जहां 13 टी20 मुकाबलों में भारत ने 10 जीते हैं।
ये भी पढें: ओवल में DSP सिराज का धमाल, ‘द ओवल’ में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
लतीफ ने उम्मीद जताई, “पाकिस्तान को लय पकड़नी होगी, वरना भारत के सामने टिकना मुश्किल होगा। ये मैच हमेशा दुनिया की नजरों में रहता है।” यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपनी रणनीति पर काम करना होगा। लतीफ की चिंता साफ दिखती है, क्योंकि टीम का भविष्य इस प्रदर्शन पर टिका है।