
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rajat Patidar Injury: इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान पाटीदार चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चोट गंभीर है, और अब वह करीब चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस खबर से मौजूदा आईपीएल चैंपियन आरसीबी की चिंता भी बढ़ गई है।
इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले गए चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले के दौरान रजत पाटीदार को चोट लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाटीदार की यह इंजरी इतनी गंभीर है कि उन्हें लंबे रेस्ट की जरूरत होगी। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे। चोट लगने के कारण पाटीदार को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा और इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुख्य भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी।
🚨 RAJAT PATIDAR OUT OF CRICKET FOR 4 MONTHS 🚨 – Rajat Patidar will be out of Cricket action for 4 months due to injury. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/kWBKUq700o — Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
पाटीदार लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी का मजबूत दावा पेश कर रहे थे। लेकिन अब चोट की वजह से उन्हें पूरे घरेलू सीजन से भी बाहर होना पड़ा है, जिससे उनकी वापसी फिलहाल टल गई है।
रजत पाटीदार ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले ही मैच में मध्य प्रदेश के लिए दोहरा शतक ठोका था। इससे पहले वह दिलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके थे। उनकी बल्लेबाजी में लगातार निखार देखा जा रहा था और चयनकर्ता भी उनके प्रदर्शन से प्रभावित थे।
पाटीदार को एक आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। आईपीएल में भी उन्होंने कई बार मैच विजयी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
रजत पाटीदार की चोट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की परेशानी बढ़ा दी है। टीम ने हाल ही में पहला आईपीएल खिताब जीता था और पाटीदार उसके कप्तान थे। अब उनकी अनुपस्थिति में टीम को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘ट्रॉफी छूकर बहुत अच्छा लग रहा’, टी20 सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी पर कसा तंज
हालांकि टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह मार्च 2026 तक पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे। पिछले सीजन में भी पाटीदार चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे थे, जिसके दौरान जितेश शर्मा ने कप्तानी संभाली थी।






