
स्नेह राणा
Railways Give Huge Promotions To Sneh Rana: भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर 52 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती। इस जीत के बाद अब भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा को रेलवे प्रमोशन दिया है।
रेल मंत्रालय ने भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देने की मंजूरी दे दी है। जिसकी जानकारी स्नेह राणा ने सोशल मीडिया पर दी। स्नेह राणा ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। राणा ने इस वर्ल्ड कप में मिले हुए मौके पर अच्छा प्रदर्शन किया। राणा ने गेंद के साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्नेह राणा ने प्रमोशन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। उन्होंने इसकी एक कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि रेल मंत्रालय को मेरी कोशिशों को पहचानने और मुझे ‘ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी’ (स्पोर्ट्स) के पद पर प्रमोट करने के लिए दिल से धन्यवाद। एक खिलाड़ी के तौर पर रेलवे आपके लिए सबसे अच्छी संस्था है। यह हमें हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है।
Heartfelt thanks to @RailMinIndia for recognising the efforts and promoting me for the post of 'Officer on Special Duty'(Sports). Railways is the best organisation to be employed in, as a sports person. It motivates us to be at our best always.
Gratitude! pic.twitter.com/O2XXimxPlY — Sneh Rana (@SnehRana15) December 1, 2025
नॉर्दर्न रेलवे के द्वारा जारी रेलवे बोर्ड के एक ऑफिशियल कम्युनिकेशन के मुताबिक, स्नेह राणा को सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स के लेवल 8 में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (स्पोर्ट्स) के ग्रुप ‘बी’ गजेटेड पोस्ट पर प्रमोट किया गया है। यह प्रमोशन आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (ओटीपी) स्कीम के तहत आता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन, कई बड़े सितारे रेस में शामिल
रेलवे बोर्ड ने नॉर्दर्न रेलवे को प्रमोशन को लागू करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के साथ भारतीय क्रिकेटर को ओएसडी (स्पोर्ट्स) रोल या किसी दूसरे सही ग्रुप ‘बी’ पोजीशन पर असाइन करने का निर्देश दिया है। इस ऑर्डर पर डायरेक्टर ऑफ एस्टैब्लिशमेंट (स्पोर्ट्स) और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के सेक्रेटरी ने साइन किए थे और कम्युनिकेशन की कॉपी स्नेह राणा के अलावा नेशनल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन को भी भेजी गई थी।
महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 52 रन से खिताबी मुकाबला जीतकर पहला महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। दाएं हाथ की गेंदबाज स्नेह राणा ने श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में 2-2 विकेट हासिल किए थे।
हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने स्नेह राणा को 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। स्नेह राणा पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेली थीं, लेकिन अब वह जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के साथ डब्ल्यूपीएल में खेलती नजर आएंगी।






