
क्विंटन डी कॉक (फोटो-सोशल मीडिया)
South Africa vs West Indies, 2nd T20I at Centurion: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा।
इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया। डी कॉक ने 49 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है और उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले का उपयोग करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
साउथ अफ्रीका के इस तेजतर्रार बल्लेबाज के अलावा रयान रिकेल्टन ने भी 36 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कप्तान एडन मार्कराम 15 रन पर जल्दी आउट हो गए, लेकिन डी कॉक और रिकेल्टन की 162 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 34 रन देकर 1 विकेट, अकील हुसैन ने 2 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 221 रन बनाए। टीम के लिए शिमरोन हेटमायर (77) और ब्रेंडन किंग (49) ने दूसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। इसके अलावा, शेरफेन रदरफोर्ड ने 24 गेंदों में नाबाद 57 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, इस तेज गेंदबाज को स्क्वाड में किया शामिल
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ने अंत तक दबाव बनाए रखा। डी कॉक और रिकेल्टन की धमाकेदार साझेदारी ने टीम को 17.3 ओवर में 225 रन तक पहुंचाया, और टीम ने 15 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 2, मार्को यानसेन ने 1 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें अगले सप्ताह भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले T20 विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएंगी।






