रजत पाटीदार, विराट कोहली
लखनऊ: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था।
पाटीदार पर दूसरी बार अपराध करने वाली आरसीबी की एकादश के सदस्य होने के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि यह यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का इस सत्र में दूसरा अपराध था।”
इसके मुताबिक, ‘‘ इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम एकादश में शामिल के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।” इस बयान कहा गया ,‘‘ यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत इस सत्र में एसआरएच का धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया ।”
बड़े रन का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार शुरुआत की। विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। कोहली 43 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद इस सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद फिल साल्ट भी 62 रन बनाकर 129 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
RCB को प्लेऑफ से पहले मिली गुड न्यूज, इस खिलाड़ी की हो रही टीम में वापसी
उसके बाद से रजत पाटीदार 173 के स्कोर पर आउट हुए। रजत पाटीदार के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और एक के एक सभी आउट होते चले गए। रजत पाटीदार ने 18, जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए। आरसीबी की टीम 189 पर ऑल आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2, हर्ष दुबे ने 1, हर्षल पटेल ने 1, जयदेव उनादकट ने 1 विकेट चटकाए।