अहमदाबाद में बारबाडोस वाले SKY बन गए फिल साल्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में बने रहने के लिए चमत्कार की जरूरत थी, तब फिल साल्ट ने एक जादुई कारनामा कर दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट का शायद सबसे बेहतरीन कैच पकड़कर प्रियांश आर्या को पवेलियन की राह दिखाई। जिसकी बदौलत आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया।
इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के लिए 191 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने दमदार शुरुआत की। प्रियांश आर्य ने कुछ आक्रामक शॉट खेले। हालांकि, फिल साल्ट ने दबाव की स्थिति में अकल्पनीय काम किया। जिसने मैच का रुख मोड़कर रख दिया।
साल्ट ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका और आर्य को पवेलियन भेजा। फिल साल्ट ने जिस तरह से प्रियांश आर्य को पकड़ा, उसने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बारबाडोस के मैदान में बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव द्वारा लिए गए कैच की याद दिला दी।
जोश हेजलवुड ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। प्रियांश आर्य पुल करने से चूक गए। गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार जा रही थी, तभी फिल साल्ट अपने दाएं ओर दौड़े और शानदार तरीके से कैच पूरा किया। हालांकि, उन्हें लगा कि वह खुद को संतुलित नहीं रख पाएंगे और बाउंड्री से बाहर चले जाएंगे, तब उन्होंने फुर्ती दिखाई और गेंद को हवा में उछाल दिया।
‘सुपरमैन साल्ट’
जोश हैजलवुड ने पंजाब को दिया जख्म, फिल साल्ट ने रगड़ा नमक!#IPL2025 #PhilSalt | Phil Salt | Ahmedabad | #RCBvsPBKS #RCBvPBKS pic.twitter.com/q913j1D92G
— अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) June 3, 2025
बाउंड्री पर पहुंचते ही उन्होंने छलांग लगाई और शानदार कैच लपका। इससे आरसीबी को जरूरी सफलता मिल गई। यहां से मैच पंजाब से आरसीबी की ओर मुड़ गया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ऐसा ही कारनामा T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बारबाडोस के मैदान में बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने किया था। तब दक्षिण अफ्रीका को 5 ओवर में 30 रनों की दरकार थी और खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन क्रीज पर थे। उन्होंने लॉन्ग ऑन पर शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार यादव सुपरमैन बन गए।
सूर्य कुमार यादव ने कैच नहीं विश्वकप पकड़ा था।
शानदार, जानदार, बेहतरीन। 🔥🔥 pic.twitter.com/59TuzyyAx8
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) June 29, 2024
सूर्यकुमार के इस कैच ने पूरा मैच बदलकर रख दिया और भारत ने 2007 के बाद 2023 में फिर से टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। इंडिया ने 16 साल बाद यह कारनामा किया था। लेकिन यहां तो आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।