पैट कमिंस और रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज का सबको बेसब्री से इंतजार है। पिछले दो सीरीज में भारत जीत हासिल करने में कामयाब रहा है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी भारत को हराने की पूरी कोशिश करेगा। जिसके लिए कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजों पर अधिक जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
दरअसल, 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श पर गेंदबाजी का ज्यादा कार्यभार आ सकता है। इसका मकसद पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की मुख्य तिगड़ी को पूरे समय खुद को बनाए रखने में मदद करना होगा।
Skipper Cummins hints at increased bowling workload for Green, Marsh in Tests against India
Read @ANI Story | https://t.co/zPJSXcodJR#PatCummins #TeamIndia #Australia #BorderGavaskarTrophy #cricket pic.twitter.com/6JZCYMNKcw
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो सीरीज 2018-19 और 2020-21 में जीती हैं। ऐसे में भारत इस बार भी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा और जीत का हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजर से काफी अहम है। इसी वजह से पैट कमिंस इस सीरीज को लेकर जमकर तैयारी कर रहे हैं। वह इस सीरीज को लेकर कई प्लान बना रहे हैं, ताकी वह भारत के खिलाफ अपनी टीम तो मजबूती से पेश कर सके।
यह भी पढ़ें- ‘द हंड्रेड वुमेंस’ में चमकी दीप्ति शर्मा, वेल्श फायर के खिलाफ लंदन स्पिरिट को दिलाया खिताब
जानकारी के लिए बता दें कि पैट कमिंस अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने खुद को तरोताजा रखने के लिए आराम करने का फैसला किया है। वह लगभग 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हैं। वह अब सीधे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ वापसी करेंगे।