शाहीन शाह अफरीदी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाना है। हालांकि इस टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग 12 की घोषणा कर दिया है। इस प्लेइंग 12 को देखकर काफी हैरानी हुई है। क्योंकि इसमें टीम के शानदार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम नहीं हैं।
दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। जहां पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद यह सभी को पता था कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव होने वाले हैं। लेकिन शाहीन शाह के रूप में बदलाव होगा यह किसी ने शायद ही सोचा होगा।
🚨 Pakistan’s 12 for the second Test 🚨#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/9TprXzdzjx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए जिन 12 खिलाड़ियों की लिस्ट पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर की है, उसमें शाहीन शाह अफरीदी का नाम नहीं है। वह पहला टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन अपने बच्चे के जन्म की वजह से टीम का साथ छोड़कर वह चले गए थे। हालांकि 28 अगस्त को ही खबर आई थी कि शाहीन शाह अफरीदी अपनी टीम के साथ वापस जुड़ गए हैं। जिसके बाद यह संभावना थी कि वह दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं। लेकिन अब प्लेइंग 12 में उनका नाम ना देखकर यह समझा जा रहा है कि वह अब यह मुकाबला नहीं खेलेंगे।
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनके दम पर पाकिस्तान कई बार मुकाबले जीत पाया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद बाबर आजम को हटाकर अफरीदी को टीम की कमान सौंपी गई थी। इसी बीच पहले टेस्ट के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके पाक टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने शाहीन के कंधे पर हाथ रखकर बात कर रहे थे, लेकिन अचानक ने शाहीन ने उनका हाथ अपने कंधे से हटा दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
Pakistan has dropped Shaheen Afridi for the 2nd Test against Bangladesh.pic.twitter.com/RJuiHxnanq
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) August 29, 2024
यह भी पढ़ें- खेतों में सैर पर निकले एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा! CSK ने शेयर की फोटो
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।