
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सोशल मीडिया)
Suspense Pakistan Cricket Team T20 World Cup Participation: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर सस्पेंस अभी खत्म नहीं हुआ है। बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से हटने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच पाकिस्तान ने भी बॉयकॉट के संकेत दिए थे। ऐसे में टीम की घोषणा के बाद भी यह तय नहीं माना जा रहा कि पाकिस्तान वास्तव में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं।
लाहौर में हाल ही में पाकिस्तान की चयन समिति की बैठक हुई, जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई। हालांकि, चयनकर्ता आकिब जावेद ने साफ शब्दों में कहा कि टीम का चयन करना उनका काम है, लेकिन पाकिस्तान का टूर्नामेंट में खेलना या न खेलना सरकार का फैसला होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि चयनकर्ताओं और पीसीबी चेयरमैन ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है और अब अंतिम निर्णय पाकिस्तान सरकार को लेना है। इसी वजह से स्क्वाड के ऐलान के बावजूद पाकिस्तान के खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है और माना जा रहा है कि आखिरी वक्त पर यू-टर्न भी संभव है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विवाद तब शुरू हुआ जब मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया। बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया और आईसीसी ने उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। इसी घटनाक्रम के दौरान पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के समर्थन में बयान देते हुए पाकिस्तान के वर्ल्ड कप नहीं खेलने के संकेत दिए थे।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को भारत सरकार का बड़ा सम्मान, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान समेत 9 खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार
सलमान अली आगा (कप्तान) अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।






