
स्कॉटलैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC replace Bangladesh with Scotland: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट में अब स्कॉटलैंड की एंट्री हो गई है। स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। BCB चाहता था कि आईसीसी उनके मैच भारत से बाहर शिफ्ट कर दे। बांग्लादेश ने आईसीसी को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ग्रुप चेंज करने को भी कहा। लेकिन ICC ने यह रिक्वेस्ट मानने से मना कर दिया और दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता न होने के बाद टीम को स्कॉटलैंड से बदल दिया गया।
स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में रखा गया है। जहां स्कॉटलैंड को पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। वहीं दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को इटली और तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी को खेला जाएगा। स्कॉटलैंड अपना पहला तीन मुकाबला कोलकाता में खेलेगा। वहीं स्कॉटलैंड ग्रुप का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बीते दिन आईसीसी की विवाद समाधान समिति (डीआरसी) को पत्र लिखकर राष्ट्रीय पुरुष टीम के T20 वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में कराने के फैसले को पलटने की मांग की थी। हालांकि, यह अपील सुनी नहीं गई क्योंकि यह मामला डीआरसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। जिसके बाद आज आईसीसी ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup से बाहर होने के बाद बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका, निदेशक मोखलेसुर रहमान के खिलाफ जांच शुरू
आईसीसी के CEO संजोग गुप्ता ने बोर्ड को लेटर लिखकर बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनके फैसले का पालन नहीं कर रहा है, जिसके कारण उनके पास टूर्नामेंट के लिए दूसरी टीम को बुलाने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा है। जिसके बाद आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने का ऑफिशियल लेटर भेज दिया है।






