
पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Preliminary Squad for T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम लिस्ट जारी कर दी है। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और स्पिनर शादाब खान को चुना है। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को इस टीम से बाहर कर दिया गया है।
एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम की लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को सौंप दी है। इस लिस्ट को कुछ दिनों में हेड कोच माइक हेसन 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे। अब देखना होगा कि फाइनल 15 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी।
सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, “पीसीबी ने 7 जनवरी की डेडलाइन से पहले 20 खिलाड़ियों की शुरुआती टीम सौंप दी है। माइक हेसन इसे 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे।” इस विश्व कप में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। सभी 20 देश 31 जनवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं, जिसके बाद रिप्लेसमेंट की अनुमति मिल सकती है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाना है।
सूत्रों ने टेलीकॉमएशिया को बताया कि पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान टीम में हैं, लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, हेसन को लगता है कि उस्मान खान विकेटकीपर के तौर पर सही विकल्प होंगे। ऐसे में रिजवान को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, उम्मीद है कि शाहीन अफरीदी अगले दो हफ्तों में घुटने की चोट से उबर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया भारत का बॉयकॉट, T20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगा इंडिया, BCB ने किया आधिकारिक ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की 20 सदस्यीय विश्व कप टीम में शादाब, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, उस्मान तारिक और माज सदाकत के रूप में पांच स्पिनर हैं। इसमें स्पिनर सूफियान मुकीम और तेज गेंदबाज अहमद दानियाल को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय चयन समिति में आकिब जावेद, आमीन डार और असद शामिल हैं। इन सभी के पास बराबर अधिकार हैं। ऐसे में कोई चीफ सेलेक्टर नहीं है।






