पाकिस्तान महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान की महिला टीम ने थाईलैंड को 87 रनों से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर ली है। पाकिस्तान की टीम ने भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में लगातार चार मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह बनाने में कामयाब रही।
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देशों की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगी। अब यह टूर्नामेंट न्यूटल वेन्यू पर खेला जाएगा। पाकिस्तान के मैच यूएई और श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। आईसीसी और बीसीसीआई अब इसपर मिलकर विचार करेंगे।
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए और थाईलैंड को 118 रनों पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 87 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फातिमा ने बैटिंग करते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। वहीं बॉलिंग करते हुए 3 बैटर को पवेलियन भेजा। फातिमा के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 205 रन बनाए। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 47 के स्कोर पर तीन प्रमुख बैटरों को खो दिया। शवाल जुल्फिकार 6, मुनीबा अली 18 और आलिया रियाज 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। उसके बाद अमीन और कप्तान फातिमा के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई। सिद्रा अमीन ने 105 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। वहीं फातिमा ने अंत के ओवर में तेजी से रन बनाते हुए नाबाद 62 रन बनाए और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। थाईलैंड के थिपाचा पुथावॉन्ग को 2 विकेट मिला।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम पाकिस्तान के आगे बेबस नजर आई। थाईलैंड की पूरी टीम 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। थाईलैंड की टीम के तरफ से ऐसा कभी लगा ही नहीं कि वो मुकाबला जीतने की भी सोच रही हो। 6 बैटरों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन 20 रन से अंदर ही आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से नाशरा ने 3, फातिमा ने 3 और शमीम ने 3 विकेट चटकाए।