पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Cricket Board requests ICC to replace match referee Andy Pycroft: विवादों के बीच में खेले जा रहे एशिया कप में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के दौरान मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी की शिकायत की थी। इसके साथ ही पीसीबी ने यह भी कहा था कि अगर मैच रेफरी को हटाया नहीं गया तो वो टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे। हालांकि अब पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी को वापस ले लिया है।
पाकिस्तान अब एशिया कप का बहिष्कार नहीं करेगा। लेकिन मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर पीसीबी का विरोध जारी है। पीसीबी ने टीम के बाकी मैचों में जिम्बाब्वे के इस मैच रेफरी की जगह रिची रिचर्डसन को शामिल करने की मांग की है।
पीसीबी ने आईसीसी को एक और पत्र लिखकर पाइक्रॉफ्ट को सभी मैचों से हटाने की मांग की है। पाइक्रॉफ्ट आज पाकिस्तान और यूएई के मुकाबले में भी रेफरी की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की यह मांग भी अभी तक नहीं मानी है। अब देखना होगा कि क्या मुकाबले के दौरान रेफरी की भूमिका में पाइक्रॉफ्ट की नजर आएंगे या फिर नए रेफरी को शामिल किया जाएगा।
विवाद की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान हुई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम ने रविवार को मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह में नहीं आए। पीसीबी ने इस विवाद के लिए पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने सलमान से कहा कि सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाये और दोनों कप्तानों को टीम शीट का आदान प्रदान भी नहीं करने दिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए आगे कुआं-पीछे खाई, एशिया कप से हटा तो होगा इतने करोड़ का नुक्सान
सूर्यकुमार ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़तों और आपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये लिया गया था। पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर खेल भावना का पालन नहीं करने और पाइक्रॉफ्ट पर भेदभाव का आरोप लगाया। इसके बाद टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी भी दी और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।