बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी (फोटो- सोशल मीडिया)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से आएदिन खिलाड़ियों के अंदर-बाहर होने और मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में उनके खिलाडियों को समझ में नहीं आता है कि आखिर वो करें तो क्या करें? कभी पाकिस्तान के सबसे अहम खिलाड़ी रहने वाले बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा वक्त में टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। वैसे अभी तक दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है।
ऐसे में पाकिस्तानी फैंस के बीच ये सवाल उठ रहा है कि क्या कभी ये दोनों खिलाड़ी दोबारा से पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 में खेलते हुए दिखाई देंगे? पाकिस्तानी फैंस के इन सवालो का जवाब अब मिल चुका है। पाकिस्तानी टीम के हेड कोच माइक हेसन ने इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 में मोजूदगी होने या न होने पर बात की है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बड़ी बात करते हुए कहा है कि बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने के लिए तैयारी की है। अगले साल जब भारत और श्रीलंका ने टी20 विश्वकप होगा, उसके लिए ये दोनों खिलाड़ी बाहर नहीं हुए हैं। टी20 में बाबर का स्ट्राइक रेट 129.81 का है। वहीं, दूसरे बल्लेबाज फखर जमां का स्ट्राइक रेट 133.49 का है। दूसरी तरफ सैम अयूब 138.48 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं। जिसका मतलब हुआ कि बाबर आजम का स्टाइक रेट इन दोनों बल्लेबाजों से कम है। टीम में जगह न बनाने का मुख्य कारण यही है।
बाबर आजम की टी20 में वापसी को लेकर कोच ने साफ कर दिया है कि उन्हें तेज बल्लेबाजी करनी होगी। कोच माइक हेसन ने कहा कि यदि बाबर को टी20 में वापसी करनी है तो उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाना होगा। कोच ने कहा कि टी20 में किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट काफी महत्वपूर्ण होता है। इस बात से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: बीच मैदान पर रवींद्र जडेजा और KL राहुल की तनातनी! पड़े ढीले और फिर..
कोच हेसन ने गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी पर बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शाहीन एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। लेकिन कुछ ऐसे मामले हैं, जहां पर उन्हें सुधार करने की जरूरत है।