वैभव सूर्यवंशी और बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से वैभव सूर्यवंशी लगातार अपना प्रभाव दिखा रहे हैं। आईपीएल के बाद अब इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट बुक में खुद के रिकॉर्ड्स खड़े कर रहे हैं। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे वनडे में उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों के पीछे किया।
अब वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वहीं, मुकाबले में वैभव ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा।
सबसे तेज शतक लगाने के अलावा अब वैभव यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम समेत बांग्लादेश के नजमुल हसन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा है। वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ 14 साल 100 दिन की उम्र में शतक लगाया। इससे पहले नजमुल हसन शांतो ने 14 साल 241 दिन और बाबर आजम ने 15 साल 48 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंदों का शतक पूरा कर पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा। अब वो यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम के नाम था। उन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं, इस लिस्ट में भारत के अंगद बावा का भी नाम शामिल था। उन्होंने साल 2022 में युगांडा अंडर 19 टीम के खिलाफ 69 गेंदों में शतक पूरा किया था।
बच्चों ने किया अंग्रेजों का काम तमाम! इंडिया U19 ने इंग्लैंड U19 को चटाई धूल